Samsung Galaxy Book 5 Pro - अगर आप भी नए साल की शुरुआत में एक नया लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो आपके लिए इस लेख को पूरा पढ़ना अति आवश्यक है। इस लेख में हम आपको Samsung Galaxy Book 5 Pro लैपटॉप के बारे में पूरी जान करी देंगे। इस लैपटॉप की कुछ मुख्य विशेषताओ पर ध्यान दिया जाए तो इस लैपटॉप को सैमसंग द्वारा दो वैरिएंट में लोंच किया गया है। 14 इंच और 16 इंच। यह लैपटॉप सैमसंग की अति विशिष्ट Galaxy AI से लेस है। यह लैपटॉप Galaxy Book 5 सिरीज़ का एक नया एडिशन है। इस लैपटॉप में आपको Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। इस लैपटॉप में सेमसंग ने Intel Core Ultra सीरीज 2 प्रोसेसर दिया गया है जिसे Lunar Lake कहा गया है। यही नहीं इस लैपटॉप में आपको Thunderbolt 4 पोर्ट्स का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। आइये अब इस लैपटॉप की कीमत और अन्य फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Samsung Galaxy Book 5 Pro लोंच डेट - सेमसंग द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy Book 5 Pro को 2 जनवरी में दक्षिण कोरिया में लोंच किया जायेगा। यहाँ इस लैपटॉप को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को डिस्काउंट कूपन भी उपलब्ध करवाया जायेगा। इस लैपटॉप को सेमसंग ने दो कलर वैरिएंट में लोंच किया गया है ग्रे और सिल्वर।
Samsung Galaxy Book 5 Pro होगा AI फीचर्स से लेस - सेमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो में आपको अन्गिनक AI फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस लैपटॉप में मुख्यरूप से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मिलाने वाला कोपाइलोट प्लस AI देखने को मिल जायेगा साथ ही साथ यह लैपटॉप सेमसंग की गैलेक्सी AI को भी सूट करता है। इसके AI फीचर की बात करे तो इसमे आपको गूगल द्वारा मिलाने वाला "Circle to Search" AI फीचर देखने को मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप किसी भी इमेज पर सर्कल ड्रा करके उसके विषय में गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस शानदार फीचर के अलावा आपको इस लैपटॉप में ओप्टिकल कैरेक्टर रिकोग्निशन (OCR) का फीचर देखने को मिल जायेगा इस फीचर में आप किसी भी इमेज से टेक्स्ट का चयन कर सकते है साथ ही साथ आप उस पर सर्किल ड्रा करके कर कोड भी स्कैन कर सकते है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको अति विशिस्ट फोटो रीमास्टर का भी फीचर देखने को मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप अपनी किसी पुराणी तस्वीर को हाई डेफीनेशन रीजोलुशन में बदल सकते है।
Samsung Galaxy Book 5 Pro Specifications - सेमसंग के द्वारा लोंच किये जाने वाले इस लैपटॉप के कुछ स्पेसिफिकेशन पर नज़र डाले तो इस लैपटॉप में आपको Dynamic AMOLED 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा, साथ ही साथ इसमे आपको क्वाड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी अट्मोज़ का सपोर्ट देखने को मिला जायेगा। यह लैपटॉप में आपको स्टैगर्ड HDR तकनीक वाला बेक केमेरा उपलब्ध करवाया गया है। सेमसंग की और से इस लैपटॉप में आपको बड़ी बेटरी देने का दावा किया जा रहा है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 25 घंटे तक का बेटरी बेकअप देगी। इस लैपटॉप की कनेक्टिविटी के बारे में बात करे तो इस लैपटॉप में आपको Thunderbolt 4, HDMI 2.1, USB Type-A पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर भी मिल जाता है। इस लैपटॉप में आपको डेडीकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) भी देखने को मिल जायेगा जो की प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशन सपोर्ट करता है।